20 मई को मनाया जाएगा The face of India ड्रेस्क - एडिटर काजल गुप्ता का जन्मदिन !
बतौर डेस्क एडिटर काजल गुप्ता बखूबी अपने कार्य को अंजाम दें रहीं है इसी बीच दि फेस ऑफ़ इंडिया परिवार के लिए एक खुशी का क्षण भी आया है जी हां 20 मई को काजल गुप्ता का जन्मदिन है जिसको लेकर दि फेस ऑफ़ इंडिया परिवार में हर्ष का माहौल है।
मुंबई, २०१६ से समाचार के क्षेत्र में लोगों तक खबरें पहुंचाने का कर रहा आपका अपना अखबार दि फेस ऑफ़ इंडिया जिसने देश भर में अखबार, वेबसाइट, यूट्यूब के माध्यम से अपने ऑडियंस भी बनाया है। किसी भी अखबार को चलने के लिए एक मजबूत टीम की जरूरत पड़ती है और एक मजबूत टीम की वजह से आज अखबार पाठकों के बीच अपनी खासी पैठ बना चुका है, जिसका बड़ा श्रेय टीम के डेस्क एडिटर काजल गुप्ता को जाता है। जिन्होंने अपनी क्षमता से देशभर के संववादताओं को जोड़ के रखा हुआ है।
बतौर डेस्क एडिटर काजल गुप्ता बखूबी अपने कार्य को अंजाम दें रहीं है इसी बीच दि फेस ऑफ़ इंडिया परिवार के लिए एक खुशी का क्षण भी आया है जी हां 20 मई को काजल गुप्ता का जन्मदिन है जिसको लेकर दि फेस ऑफ़ इंडिया परिवार में हर्ष का माहौल है।
दि फेस ऑफ़ इंडिया के संपादक दिनेश वर्मा ने अग्रिम बधाई देते हुए पूरी टीम को यह बताया कि
महाराष्ट्र के कई सीटों पर मतदान है इसलिए पहले मतदान के बाद सभी लोग काजल गुप्ता का जन्मदिन मनाएंगे। इस अवसर दि फेस ऑफ़ इंडिया के संपादक मंडल और संवाददातों की उपस्थिति भी रहेगी।
दि फेस ऑफ़ इंडिया की टीम के रिपोर्टर नेहा पाल, अल्सफा अंसारी, अंजली सिंह,अनुजा, जरीन,स्वेता,पूनम, अंजली, अंबिका ,प्रिया, आदिति, उपस्थिति रहेंगे