एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता हो रही हैरेस पिछले 4-5 सालों

तनुश्री दत्ता हाल ही में एक वीडियो पोस्ट में रोते हुए दिखी यहाँ तक वो काफ़ी परेशान भी नज़र आ रही थीं . एक्ट्रेस ने वीडियो के दौरान बताया कि उन्हें पिछले 4-5 सालों से हैरेस किया जा रहा है . उन्होंने यह जानकारी देते हुए मंगलवार को पुलिस बुलाई थी, मगर उनसे कहा गया कि वो अपनी शिकायत लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन आएं. एक्ट्रेस ने पुलिस को कहा है कि देर होने से पहले उनकी मदद की जाए .

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता हो रही हैरेस पिछले 4-5 सालों
Tanushree Dutta

तनुश्री दत्ता हाल ही में एक वीडियो पोस्ट में रोते हुए दिखी यहाँ तक वो काफ़ी परेशान भी नज़र आ रही थीं . एक्ट्रेस ने वीडियो के दौरान बताया कि उन्हें पिछले 4-5 सालों से हैरेस किया जा रहा है . उन्होंने यह जानकारी देते हुए मंगलवार को पुलिस बुलाई थी, मगर उनसे कहा गया कि वो अपनी शिकायत लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन आएं. एक्ट्रेस ने पुलिस को कहा है कि देर होने से पहले उनकी मदद की जाए .

तनुश्री दत्ता ने बादमें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रोती हुईं नजर आ रही हैं.  वीडियो में उन्होंने कई बातें ऐसी कही जिसे उनका वीडियो देखने वाले व्यूअर्स हैरान हो गए एक्ट्रेस ने कहा, ' दोस्तों मुझे मेरे ही घर में बहुत हैरेस किया जा रहा है , और मैंने अभी पुलिस को भी कॉल किया है लेकिन उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन आकर शिकायत करने को कहा है. मैं कल या परसों शिकायत करूंगी, पर मैं ठीक नहीं हूं . मुझे इतना परेशान किया गया है चार-पांच सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई है और काफ़ी समय से तबीयत खराब ही चल रही है यहातक मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं, मेरा घर बहुत बिखरा पड़ा हुआ है .'

एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि में कोई मेड नहीं रख पा रही हूँ क्योंकि वे लोग घर में आकर चोरियां करती है और साथ ही कहा मेरी जासूसी भी की जाती है. तनुश्री दत्ता ने वीडियो के कैप्शन में 2018 वाले मी टू अभियान का भी जिक्र किया है. पर उन्होंने इस पूरे वीडियो के दौरान किसी का नाम नहीं लिया है . फिलहाल तनुश्री के फैन्स और बाकी यूजर्स उनको अपना ध्यान देने कह रहे .