मुंबई के लोगो के लिए गुड न्यूज, मध्य रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, अब जानें टाइमिंग और रूट

यह ट्रेन अब ठाणे, कल्याण और नासिक, भुसावल, खंडवा और इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या, शाहगंज और जौनपुर के स्टेशन पर भी रुकेगी ये। ट्रेन में एक एसी और -2 टियर, दो एसी और-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, और 11 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे भी होंगे।

मुंबई के लोगो के लिए गुड न्यूज, मध्य रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, अब जानें टाइमिंग और रूट
Central-Railway

मुंबई: मुंबई से वाराणसी और लखनऊ, कानपुर, अयोध्या या जौनपुर की ट्रेनों में से कन्फर्म टिकट नहीं पाने वाले यात्रियों के लिए अब अहम खबर आई है। इस रूट पर अब यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मध्य के रेलवे ने मुंबई से वाराणसी के बीच में से साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। मुंबई से वाराणसी के बीच अब साप्ताहिक विशेष ट्रेन यह 27 मई तक चलेगी। गांव से यात्रियों को दोबारा से मुंबई लाने के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन 25 मई तक का किया जायेगा।

 यह ट्रेन की संख्या 04227 प्रत्येक सोमवार के दिन को 13.00 बजे से लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई से रवाना हो जायेगी और अगले दिन ही 23.20 बजे तक वाराणसी पहुंचेगी। वहीं ट्रेन की संख्या 04228 प्रत्येक शनिवार के दिन को 22.20 बजे तक वाराणसी से प्रस्थान भी करेगी और तीसरे ही दिन को 10.30 बजे से लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई भी पहुंचेगी।

यह ट्रेन अब ठाणे, कल्याण और नासिक, भुसावल, खंडवा और इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या, शाहगंज और जौनपुर के स्टेशन पर भी रुकेगी ये। ट्रेन में एक एसी और -2 टियर, दो एसी और-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, और 11 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे भी होंगे।

मुंबई के कई रेलवे के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म की लंबाई भी बढ़ाई गई है।

अब लंबी दूरी की ट्रेनों में से कोच बढ़ाने की डिमांड के बाद से मुंबई के कई रेलवे के स्टेशनों पर अब प्लेटफॉर्म की लंबाई भी बढ़ाई जा चुकी है, लेकिन तो छत्रपति शिवाजी महाराज के टर्मिनस पर भी अभी भी पांच प्लेटफॉर्म पर 18 डिब्बों से भी ज्यादा लंबी ट्रेन का ठहराव भी नहीं हो सकता है। इन प्लेटफॉर्म को अब 26 डिब्बों की क्षमता का करने के लिए काम शुरू किया गया है। इस काम के दौरान मध्य रेलवे के द्वारा ही 36 घंटों तक का ब्लॉक भी लिया जाएगा। अब रेलवे के अनुसार यार्ड रीमॉडलिंग के नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू करा दिया है। ये काम रविवार के दिन को ही ब्लॉक वाले दिन या फिर रोजाना रात में ही किया जाता है।

कहां कहा बढ़ेगी अब डिब्बों की क्षमता

इस सीएसएमटी स्टेशन पर अब से प्लैटफॉर्म पर 10 से 14 की लंबाई भी बढ़ाने का प्लान भी किया गया है। इस सूत्रों के अनुसार पर फिलहाल में तो 10 से 12 नंबर के प्लैटफॉर्म पर काम हो रहा है। दिसंबर, 2024 में से 13 और 14 नंबर के प्लैटफॉर्म का काम किया भी जाएगा। उस दौरान से भी बड़ा ब्लॉक लिया भी जाएगा। अभी तो जिन प्लैटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जा रही है उनके ही कट-एंड-कनेक्शन का काम पूरा किया जाएगा। इस दौरान में से सिग्नलिंग, ओवरहैड वायर्स और पटरियों के कट-एंड-कनेक्शन का काम भी पूरा होगा। यह सूत्रों के अनुसार, 1 और 2 जून को ही 36 घंटों तक का ब्लॉक भी लिया जाएगा।