High-Security Registration Plate ( HSRP ) नंबर प्लेट्स को सरकार कि नई जानकारी !

महाराष्ट्र में वाहन चालकों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि पूरे महाराष्ट्र में देखा जाए तो सैकड़ों गाड़िया देखने को मिलती है सड़कों पर , जिन लोगों को आना जाना अशान लगता है गाड़ी से वे लोग उबर, बाइक, ऑटो, स्कॉटी या अपनी कार से आते जाते हैं. लेकिन ट्रैफ़िक को देखते है कुछ लोग पहले ही कदम अपने पीछे ले लेते हैं ताकि इसका सामना ना करना पड़े.

High-Security Registration Plate ( HSRP ) नंबर प्लेट्स को सरकार कि नई जानकारी !
Maharashtra, Mumbai , Parivahan , Government , Latestupdates, High-Security Registration Plate

Maharashtra : महाराष्ट्र में वाहन चालकों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि पूरे महाराष्ट्र में देखा जाए तो सैकड़ों गाड़िया देखने को मिलती है सड़कों पर , जिन लोगों को आना जाना अशान लगता है गाड़ी से वे लोग उबर, बाइक, ऑटो, स्कॉटी या अपनी कार से आते जाते हैं. लेकिन ट्रैफ़िक को देखते है कुछ लोग पहले ही कदम अपने पीछे ले लेते हैं ताकि इसका सामना ना करना पड़े.

वहीं बहुत से लोगों का कहना है कि ट्रेन सबसे ठीक है भले ही थोड़ी देरी से आती है भीड़ भी होता है मगर ट्रैफ़िक नहीं देखना पड़ता है जिससे लोगों को ट्रेन ठीक लगता है . फिर जो अभी नई गाड़ी ख़रीद रहे है , उनके लिए सरकार द्वारा खुशखबरी है क्युकी जिन्होंने HSRP ( High-Security Registration Plate ) नंबर प्लेट के लिए अप्लाई नहीं किया है अब तक वे लोग काफ़ी परेशान थे नंबर प्लेट को लेकर जैसे कि पहले इसकी डेडलाइन 15 अगस्त की थी वहीं अब उसे बढ़ा कर नवंबर 2025 कर गया है.

हालाकि अब यह चौथी बार है कि सरकार और परिवहन विभाग द्वारा HSRP नंबर प्लेट की डेडलाइन बढ़ाई गई, पहले भी इस बात को लेकर चर्चा हुई थी कि बहुत से वाहन चालकों ने नंबर प्लेट लिया है लेकिन लगाया नहीं अब तक और वही कुछ ने अप्लाई कर रखा है और अभी तक आया नहीं . यही सब देख सरकार ने फेसला किया है कि जिनके पास आ चुकी हैं प्लेट्स और लगाए नहीं अबतक तो उन लोगों पर कार्रवाई कि जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक पहले राज्य में 2.54 करोड़ पुराने वाहन हैं लेकिन सिर्फ 49.89 लाख में ही HSRP लगी है. बाकी के वाहन चालकों में से 10%  लोगों ने बुक कर ली है, लेकिन प्लेट्स लगनी अभी बाकी है. दूसरी ओर 70% वाहन अब भी बिना HSRP के हैं , जिसे लोगों ने अब तक अप्लाई नहीं किए हैं.

आपको बता दें कि सबसे ज्यादा HSRP महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग (33%) में लगी है और बाक़ी के लोगों ने लगाने का निर्णय अब तक नहीं लिया. हालाकि सिंधुदुर्ग ही नहीं उसी के बाद वर्धा, सातारा  , नागपुर ग्रामीण और गढ़चिरौली का नंबर आता है. 

वही सरकार द्वारा बढ़ाए गए डेडलाइन से यही दर्शाता है कि लोगों को जल्द से जल्द नंबर प्लेट्स लगवा देना चाहिए यही नई सरकार ने फिटमेंट सेंटर भी बढ़ा रही है और लोगों को सभी प्रकार से जागरूक भी कर रही .