विरार स्टेशन पर होगा बड़ा बदलाव !

विरार स्टेशन पर होगा बड़ा बदलाव !
There will be a big change at Virar station!

वेस्टर्न लाइन की भीड़ कम करने के लिए मुंबई रेल विकास कॉर्पोरेशन , ने उठाया अहम कदम I एक नया होम प्लेटफॉर्म 5A बनाया जा रहा है I यह पुरा काम 90 दिनों तक चलने का उम्मीद है I 

तीसरी और चौथी लाइन की काम भी तेजी से जारी 

विरार - दहाणू रूट पर 15 डब्बों वाली नईं ट्रेनें शुरू करने के तहत यह काम हो रहा है I मुंबई अरवन ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट के तहत तीसरी और चौथी लाइन का विस्तार किया जा रहा है I इसके लिए प्लेटफॉर्म 3A और 4A को चौड़ा किया जा रहा है I उनकी लंबाई 3.5 मीटर बढ़ाई जा रही है I जो इस समय बनाया जा रहा है I न सभी प्लेटफॉर्म को नए फ्लोर को भी जोड़ा जाएगा I

इन सभी निर्माण कार्यों के वजह से विरार स्टेशन पर लोकल ट्रेनों का समय बदला जाएगा कईं ट्रेनों को रद्द भी किया जाएगा I और यात्रियों को बता दे कि , विरार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3A से कोई लोकल ट्रेन नही चलेगी I 

10.55 सुबह की विरार तक जाने वाली लोकल अब सिर्फ वसई तक चलेगी I

10.55 सुबह को दादर से विरार तक जाने वाली लोकल ट्रेन सिर्फ वसई तक चलाई जाएगी , आगे विरार तक नही चलेगी I वसई रोड और विरार के बीच की ट्रेन फिल्हाल बंद रहेगी I

इसी तरह दोपहर को भी 12.10 बजे विरार से निकलने वाली विरार से दादर तक की ट्रेन विरार से शुरू न होकर वसई रोड से 12.20 बजे शुरू होगी I

इस बदलाव से फिल्हाल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है I पर आगे चलकर स्टेशन पर ज्यादा भीड़ न हो इसलिए यह कदम उठाना जरूरी है I