Jaya Bachchan Controversy : फिर एक बार विवादों में जया बच्चन !

बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan ) जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में कर चुकी है और उनका इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी नाम जुड़ा हुआ है . और वह सबके पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन कि पत्नी हैं जिनका बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग ही अंदाज है लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ़ करते रुकते नहीं. 

Jaya Bachchan Controversy : फिर एक बार विवादों में जया बच्चन !
Jaya Bachchan Controversy , News , Latestupdates . Politics

Jaya Bachchan Controversy : बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan ) जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में कर चुकी है और उनका इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी नाम जुड़ा हुआ है . और वह सबके पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन कि पत्नी हैं जिनका बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग ही अंदाज है लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ़ करते रुकते नहीं. 

अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan ) कि इंडस्ट्री में करियर से जुड़ी बात करे तो उनका पहला फिल्म 1963 में महानगर आया था उसके बाद कई सारी फिल्में आई जैसे शोले , सिलसिला, कभी ख़ुशी कभी ग़म , गुड्डी , परिचय, कल हो ना हो और अनामिका जैसी कई और भी फिल्में है जिनमें वो नज़र आई थी .

आपको बता दें कि जया बच्चन ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान और एक्टिंग के तौर पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है, दूसरी तरफ़ वो सपा सांसद से भी जुड़ी हुई है उसमे भी उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला लोगों को जिसके कारण वो काफी चर्चे मे रहती हैं. यही नहीं जया बच्चन किसी और चर्चा में भी अक्षर सोशल मीडिया पर नज़र आती हैं. 

आपको बता दे कि जया बच्चन का बर्ताव लोगों के लिए ठीक नहीं रहता है वो चाहे उनके साथ कम कर रहे स्टार्स हो , उनकी परिवार के हो या उनके फैन्स से जुड़ी कोई बात हो अजीब बर्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ जाता है. लोग फिर वही सवाल उठाना शुरू कर देते हैं कुछ ना कुछ कहकर. 

हालही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने सर पर टोपी लगाए सपा की निशानी के देखी गई यही नहीं उनका एक फैन तस्वीर लेना चाहा जया बच्चन (Jaya Bachchan ) के साथ लेकिन उन्होंने बिना सोचे समझे फोटो लेने वाले व्यक्ति को आगे की ओर धक्का दिया , जिससे उनका इस तरह का यह रिएक्शन वायरल हो गया.

पूरी विडियो यहाँ देखे : ????

https://youtube.com/shorts/CZVRLglrnLA?si=7Q1TkYGGnKq2P8kx

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैन्स के लिए ऐसा रिएक्शन जया बच्चन के लिए बहुत बड़ी खबर है आपको बता दें कि रिएक्शन वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किए और अपना गुस्सा निकालें . इसीमें ही सोशल मीडिया पर अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने भी जया बच्चन के बुरे व्यवहार को लेकर लिखा कि  ‘सबसे 'बिगड़ैल' और प्रिविलेज महिला है. लोग उनके नखरे सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं, क्योंकि वे अमिताभ बच्चन जी ( Amitabh Bachchan ) की पत्नी हैं. और ऐसा अपमान, शर्मनाक बात है'.