79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा बड़ा फ़ैसला !

महाराष्ट्र और मुंबई में 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जोरो शोरों से त्यौरियां चल रहीं है आपको बता दें कि कल यानी की 15 अगस्त के दिन सभी भारतीय वाशी अपने इलाकों में , और कई दुकानों पर नहीं बल्कि पुलिस स्टेशन सहित बाक़ी के जगहों पर झंडा फहराएँगे और धूम धाम से भारत माता को याद करते हुए राष्ट्रगान "जन गण मन" के एंथम के साथ सभी भारतीय नागरिक शांति पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनायेंगे.

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा बड़ा फ़ैसला !
Mumbai ,79th Independence Day , 15thaugust, Indianflag , Highsecurity , Police

79th Independence Day : महाराष्ट्र और मुंबई में 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जोरो शोरों से त्यौरियां चल रहीं है आपको बता दें कि कल यानी की 15 अगस्त के दिन सभी भारतीय वाशी अपने इलाकों में , और कई दुकानों पर नहीं बल्कि पुलिस स्टेशन सहित बाक़ी के जगहों पर झंडा फहराएँगे और धूम धाम से भारत माता को याद करते हुए राष्ट्रगान "जन गण मन" के एंथम के साथ सभी भारतीय नागरिक शांति पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनायेंगे.

वहीं 15 अगस्त के मौके पर मुंबई में पुलिस और सरकार द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है. ताकि किसी तरह कि परेशानीं भारतीय वासियों का ना झेलना पड़े, खुसी से स्वतंत्रता दिवस मनाए जाए , लोगों के मन में भारत के प्रति प्यार और विश्वास बढ़ाया जाए . 

आपको बता दें कि सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए 14,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए जो हर एक जगह पर अपनी निगरानी रखेंगे ताकि किसी भी व्यक्ति के मन में कोई भी डर ना हो चाहे वह पब्लिक प्लेस हो यह फिर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हो रहे कार्यक्रम को लेकर , लोग निश्चिंत होकर इसका हिस्सा बनेंगे. 

दूसरी तरफ़ 15 अगस्त के मौके पर SRPF, फोर्स वन, दंगा नियंत्रण दल और QRT मौजूद रहेंगे , सूत्रों के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के दिन धार्मिक शोभायात्राएं और कार्यक्रम भी होंगे जिसमे बहुत से लोग शामिल होंगे जिससे इसकी शोभा बढ़ेगी.

पुलिस द्वारा निगरानी के लिए पूरे शहर में CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिससे वे लोगों को सभी तरह की जानकारी मिल सकेगी ताकि समय पर घटना स्थल पर पहुँच सकें और लोगों को सुरक्षित रखें . पुलिस द्वारा यह अपील की गई है कि लोगों को कार्यक्रम द्वारा भीड़ में खुदका ध्यान रखना होगा साथ ही अपनी चीजों को लेकर भी सतर्क रहना होगा ताकि किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचे और शांति पूर्वक त्यौहार को मनाया जाए.

सरकार द्वारा यह भी कहा गया है कि कोई भी अफवाह लोगों के बीच अगर फैलाई जा रही है तो उसे इग्नोर करें, उसके बाद भी कुछ फायदा नहीं हो रहा तब बिना कोई बात के अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी.