लोकल ट्रेनों में एक बार फिर महिलायें असुरक्षित !
मुंबई के मीरा रोड कि लोकल ट्रेन में एक बेहद शर्मनाक और चौकाने वाली घटना सामने आ रही है , बताया जा रहा है कि दोपहर के वक्त बोरीवली से विरार की ओर जा रही लोकल ट्रेन में एक पुलिस कांस्टेबल नशे की हालत में महिला डिब्बे में चढ़ गया. पुलिस कांस्टेबल नशे में ही नहीं बल्कि महिलाओं से बेहद बदसलूकी भी करने लगा.

Mumbai : मुंबई के मीरा रोड कि लोकल ट्रेन में एक बेहद शर्मनाक और चौकाने वाली घटना सामने आ रही है , बताया जा रहा है कि दोपहर के वक्त बोरीवली से विरार की ओर जा रही लोकल ट्रेन में एक पुलिस कांस्टेबल नशे की हालत में महिला डिब्बे में चढ़ गया. पुलिस कांस्टेबल नशे में ही नहीं बल्कि महिलाओं से बेहद बदसलूकी भी करने लगा.
कई महिला यात्रियों का कहना है कि कांस्टेबल ने पहले तो टिकट चेकिंग का नाटक किया,पर हैरान की बात यह है कि वह टिकट चेकिंग के दौरान महिलाओं को गंदी नजरों से देख रहा था, यहां तक कुछ को पीछे से छूने की कोशिश भी की. महिलाओं ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि उसने कुछ यात्रियों का मोबाइल फोन भी छीन लिया. लोकल ट्रेन में मौजूद महिलाएं कांस्टेबल की हरकतों से बेहद डर गईं और खुद को असुरक्षित भी महसूस करने लगीं.
सूत्रों के अनुसार महिलाओं ने हिम्मत दिखाई और जैसे ही ट्रेन नायगांव स्टेशन पहुंची, वहां कांस्टेबल को जबरन डिब्बे से नीचे उतारा फिर वे तुरंत स्टेशन मास्टर को पूरे मामले की जानकारी दी. फिर स्टेशन मास्टर ने इस गंभीर मामले की सूचना वसई रोड रेलवे पुलिस को दी, तभी वसई जीआरपी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला यात्रियों की शिकायत लेते हुए आरोपी कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया . और पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान अमोल किशोर सपकाल के रूप में हुई है, जो मीरा भाईंदर, वसई और विरार पुलिस कमिश्नरेट के तैनात में है.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भगवान डांगे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी कर दी गई. हालाकि सबका कहना यही है कि आखिर वह महिला डिब्बे में नशे की हालत मेंक्यों चढ़ा और क्या वह मानसिक या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित तो नहीं है. फिलहाल कांस्टेबल के सीनियर अधिकारियों को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है और उसके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.