महाराष्ट्र के इस बंद ट्रेन में लगी भीषण आग !

महाराष्ट्र के हिंगोली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, आपको बता दें कि आज यानी की बुधवार छह (6) अगस्त की सुबह करीब साढ़े आठ बजे हिंगोली रेलवे स्टेशन परिसर के पास खड़ी एक पुराने और कबाड़ हो चुके ट्रेन के डिब्बे में अचानक आग लग गई, जिससे देख आस - पास लोग काफ़ी घबरा गए .

महाराष्ट्र के इस बंद ट्रेन में लगी भीषण आग !
Maharashtra, TrainFire, LatestUpdates, Hingoli, Railwaystation

Maharashtra : महाराष्ट्र के हिंगोली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, आपको बता दें कि आज यानी की बुधवार छह (6) अगस्त की सुबह करीब साढ़े आठ बजे हिंगोली रेलवे स्टेशन परिसर के पास खड़ी एक पुराने और कबाड़ हो चुके ट्रेन के डिब्बे में अचानक आग लग गई, जिससे देख आस - पास लोग काफ़ी घबरा गए . 

जानकारी के अनुसार बढ़ती आग और धुएं लोगों को काफी दूर से ही दिखाई दे रहे थे, जिससे लोगों के मन में डर का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही नगर पालिका कि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की तुरंत कोशिश कि और जलते आग को क़ाबू में लाया गया.

आस - पास के लोगों ने फ़ोरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके कारण आग क़ाबू में लाया गया और लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उनके द्वारा लगातार पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया .  हालाकि अब डिब्बे को ठंडा करने के लिए ‘कूलिंग ऑपरेशन’ चल रहा है.

कहा जा रहा है कि सबसे अच्छी बात यह है कि ट्रेन का  डिब्बा मुख्य रेलवे लाइन और यात्रियों की भीड़ से दूर खड़ा था, जिसकी वजह से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल आग लगने का सही कारण सामने नहीं आया है, और पुलिस और प्रशासन की टीम इसपर ध्यान दे रही है कि आग लगने की वजह क्या थी. 

दूसरी तरफ़ यह भी बात सामने आ रही है कि ट्रेन का डिब्बा इस्तेमाल में नहीं था, इसलिए शॉर्ट सर्किट की संभावना कम मानी जा रही है. और जानकारी के अनुसार अब यह जांच की जा रही है कि कहीं किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर आग तो नहीं लगाई. जिससे इतना बड़ा हादसा होते टल गया, वही अब लोगों ने हिंगोली रेलवे स्टेशन पर बंद ट्रेन में आग लगने वाली घटना को लेकर  रेलवे संपत्ति की सुरक्षा पर सवाल उठाए और यह भी कहना है कि अगर वह ट्रेन अगर चालू रहती और उसमें यात्री सवार रहते फिर क्या होता. बस यही है कि बड़ा हादसा होते रह गया किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ.