अंधेरी (पूर्व) में लग रहे RMC सयंत्र के कारण निवासियों को होगी परेशानी !

अंधेरी (पूर्व) में लग रहे RMC सयंत्र के कारण निवासियों को होगी परेशानी !

Mumbai: अंधेरी (पूर्व) में आरएमसी सयंत्र तैयार किए जा रहे हैंI लोग इस योजना का विरोध जाता रहे हैं I क्योंकि उनका कहना है की इस सयंत्र से अनेकों प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का  सामना करना पड़ेगा I  मुंबई ऐसे ही साफ हवा के लिए तरस रहा है, अगर ऐसे ही नए - नए सयंत्र  बनाए गए, तो सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा I  इस प्रकार घनी  आवादी वाले इलाकों में रेडी मिक्स सीमेंट यूनिट्स लगाकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा हैं I कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि, इस प्रकार चुपचाप आरएमसी संयंत्र (प्लांट ) को तैयार करने से  लोगों को अनेकों प्रकार के  दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है I कार्यकर्ताओं और वायु-गुणवत्ता विशेषज्ञों का कहना है कि किसी आवासीय इलाके के बिलकुल पास RMC प्लांट लगाना गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है। अंधेरी के जेबी नगर और चाकला इलाके के लोग, लगभग 5 नए RMC प्लांट लगाए जाने के खबरों से चिंता जाता रहे हैं I बताया जा रहा है, कि यह प्लांट एयरपोर्ट के पास  बनाए जा रहे हैं I लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि इसके कारण हवा की गुणवत्ता का स्तर  खराब होगा साथ ही धूल और प्रदूषण का समस्या भी होगी I 

वॉचडॉग फाउंडेशन के कार्यकर्ता गॉडफ्री पिमेंटा और निकोलस अल्मेडा पहले ही इस मुद्दे की शिकायत BMC के K-ईस्ट वार्ड और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल (MPCB) में दर्ज करा चुके हैं। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध जताया जा रहा है, उनका कहना है कि, हमे पता चला है की लगभग 5 प्लांट तैयार किया जा रहा है, परंतु इस प्रकार ज्यादा आवादी वालें इलाकों में यह प्लांट लगाकर आम लोगों के स्वास्थ को जोखिम मे डाला जा रहा है I  खाश कर बुजुर्ग व बच्चों के साथ यह अन्याय हो रहा है ,साथ ही हवाई अड्डे के निकट यह संयंत्र लगाकर यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ेगी I हमें उम्मीद हैं , कि बीएमसी इस मामले पर जरूर कार्यवाही करेंगे I 

स्वास्थ्य पर पड़ने वाला प्रभाव
 
बड़े कण फेफरों के बड़े वायुमार्गों मे जलन पैदा कर सकते हैं , जिसे खांसी, घबराहट, और सांस फूलना हो सकता हैं I छोटे कण  (PM 2.5 और छोटे) रक्तसंचार मे मिल सकते हैं , जिससे उच्च रक्तचाप, हृदय बीमारी, स्ट्रोक जैसी अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही खुजली, नाक से पानी बहना और एलर्जी  होने का संभावना बना रहता है I 

PM प्रदूषक क्या है?

मुंबई के हवा में PM  2.5 काफी छोटे कण होते हैं, यह कण कचरा  जलाने व वाहनों से निकलने वाले  धुआं जैसे राजमार्ग के गतिविधियों से निकलते हैं I 
 PM 2.5 बहुत छोटे होते हैं, इसलिए ये फेफड़ों से होते हुए खून में भी पहुंच सकते हैं , और दिल व दिमाग तक जाकर हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ा देते हैं।
PM 10 निर्माण और उद्योगों से उड़ते हैं। ये सांस के साथ शरीर में जाकर फेफड़ों और गले में जलन, खांसी और आंखों में परेशानी पैदा कर सकते हैं। 

अधिकारी ने  क्या कहा? 

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारी  ने बताया की, किसी भी प्रकार का धूल , मिट्टी, और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सभी नियमों का पालन किया जा रहा है I

RMC क्या होता है? 

आरएमसी (RMC) वह गीला कंक्रीट है जिसे पहले से कारखाने में तैयार किया जाता है, और फिर इसे घूमने वाले ड्रम वाले वाहनों के माध्यम से निर्माण स्थल तक पहुँचाया जाता है।

RMC प्लांट क्या होता है? 

आरएमसी (RMC) प्लांट वह जगह हैं, जहां सीमेंट, पत्थर और रेत का मिश्रण तैयार किया जाता है I

बिल्डरों को होगा लाभ! 

आरएमसी (RMC) प्लांट से बिल्डरों का समय व श्रम कम होता है I साथ ही निर्माण कार्य भी तेज गति से होता है I