20 नई ट्रेनें होंगी शुरू ,यात्रिओं को मिलेगी राहत !
हर्बल मार्ग पर नेरुल-उरण सेक्शन पर बहुत जल्दी 20 नई लोकल ट्रेनें शुरू की जाएगी. जिसे नए समय-सारणी में शामिल किया जायेगा. यह लोकल ट्रेन शुरू होने से लाखो यात्रिओं को यातायात में राहत मिलेगी.

अंशु झा, मुंबई,
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई है, जहाँ देश भर के लोग रोजगार के लिए आते हैं और अपना जीवनयापन करते हैं. यहाँ के लोगों का यातायात का सबसे बड़ा माध्यम लोकल ट्रेन है रोजाना सफर करने वाले यात्रिओं का जीवन धक्का-मुक्की और परेशानियों से भरा हुआ है. बढ़ती आबादी और महंगाई के वजह से हर कोई रोजगार के लिए सुबह निकल जाते हैं और एक स्थान से दूसरे स्थान पे जाते हैं. उनकी इस यात्रा के लिए लोकल ट्रेन सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. बढ़ी हुई आबादी के वजह सेंट्रल व वेस्ट्रन के साथ ही हर्बल लाइन पर भी यात्रिओं का भीड़ बढ़ते जा रहा है. कई बार भीड़ के वजह से लोग कई हादसे भी हो चुके हैं. यात्रिओं के बढ़ोत्तरी से लोगों ने लोकल ट्रेन की संख्या को बढ़ाने की मांग की. अब उनकी यह मांग जल्दी ही पूरा होने वाली है. ट्रैन से बढ़ती भीड़ से निपटने के लिए सेंट्रल रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है. हर्बल मार्ग पर नेरुल-उरण सेक्शन पर बहुत जल्दी 20 नई लोकल ट्रेनें शुरू की जाएगी. जिसे नए समय-सारणी में शामिल किया जायेगा. यह लोकल ट्रेन शुरू होने से लाखो यात्रिओं को यातायात में राहत मिलेगी.
यह ट्रेन नेरुल-उरण हार्बर मार्ग 27 किलोमीटर लंबा सफर तय करेगी इसमें कई स्टेशन शामिल हैं,जैसे कि नेरुल, सीवुड्स-दारोवे, बेलापुर, खारकोपर, गव्हाण और उरण सहित 6 स्टेशन हैं. उरण, नवी मुंबई का एक तेजी से विकसित होता क्षेत्र है, रोजगार और लोगों के सुविधा के वजह से यात्रिओ के संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. अब नयी ट्रेनों के आने से यात्रिओं को राहत मिलेगी. प्रशासन के इस फैसलों को जनता द्वारा स्वागत किया जा रहा है.