मुंबई: टी राजा सिंह का दौरा रद्द फिर भी मीरा रोड जाने पर अड़े हैं वारिस पठान , लेकीन पुलिस ने थमाया 149 का नोटिस
लेकिन सूत्रों की मानें तो पुलिस ने अभी तक उनके दौरे को अनुमति नहीं दी है। इसके बाद से टी राजा सिंह ने दौरा को रद्द कर दिया था और यह कहा था कि अब 25 फरवरी को मीरा रोड पर पहुंचेंगे।
मुंबई: मीरा रोड से पिछले महीने के हुई हिंसा के बाद पुलिस ने कोई अब कोताही के मूड में नहीं है। और बीजेपी विधायक टी राजा सिंह का दौरा रद्द होने के बाद से अब पुलिस ने AIMIM विधायक वारिस ने पाठन को भी अब 149 का नोटिस दे दिया है। इसलिए नोटिस दिए जाने पर पाठन ने हा बोल दिया है कि वे पुलिस कमिश्नर से मिलकर पूछेंगे यह कि उन्हें क्यों राेका जा रहा है। और तेलंगाना बीजेपी के विधायक ने टी राजा सिंह ने ये ऐलान किया था कि वो छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर अब मीरा रोड जाएंगे,
लेकिन सूत्रों की मानें तो पुलिस ने अभी तक उनके दौरे को अनुमति नहीं दी है। इसके बाद से टी राजा सिंह ने दौरा को रद्द कर दिया था और यह कहा था कि अब 25 फरवरी को मीरा रोड पर पहुंचेंगे। और पुलिस ने अब राजा सिंह का दौरा रद्द होने के बाद से पाठन को दौरा नहीं करने को कहा है। इसलिए पाठन ने मीरा रोड पर बुलडोजर एक्शन में अपने रोजी को खोने वाले लोगों से मिलने का प्रोग्राम रखा है।
सवाल उठाए पठान ने
मीरा रोड का दौरा करने पर रोके जाने पर अब वारिस पठान ने सवाल उठाए हैं। और अब पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह लिखा है कि मैंने कहा था कि 19 फरवरी को में मीरा रोड जाऊंगा और पुलिस कमिश्नर को भी मिलूंगा और एक निवेदन भी दूंगा की उन के ख़िलाफ़ जो भी वहां आकर भड़काऊ भाषण देते हैं। अब आज मुझे वरली पुलिस स्टेशन और मीरा रोड पुलिस स्टेशन से 149 का नोटिस दे दिया है।
की मुझे कौन से क़ानून के तहत से मीरा रोड जाने से रोका जा रहा है ? और बाहर के लोग आकर भाषण दे सकते है पर में नहीं जा सकता हैं ।लोगों को मिलने। क्या ये अब इंसाफ़ है?। पठान की इस पोस्ट के बाद पार्टी ने यह जानकारी दी है कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमिन राष्ट्रीय प्रवक्ता व माजी विधायक भायकला वारिस ने पठान को सोमवार के दीन पर मीरा रोड पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर 1.30 बजे पहुच जायेगे।