Mumbai : महाराष्ट्र के इन जिलों को किया गया अलर्ट , क्या आप भी आते है इन जिलों में ?
मुंबई और उपनगरों में 22 जुलाई की रात से भारी बारिश हो रही है , जिससे लोग काफ़ी परेशान हो गए है . आना जाना सभी का भारी पड़ गया है कहीं पर भी चाहे कोई अपनी गाड़ी से हो या पैदल सब इससे परेशान हो रहे की आख़िर कब बंद होगी यह बारिश.

Mumbai : मुंबई और उपनगरों में 22 जुलाई की रात से भारी बारिश हो रही है , जिससे लोग काफ़ी परेशान हो गए है . आना जाना सभी का भारी पड़ गया है कहीं पर भी चाहे कोई अपनी गाड़ी से हो या पैदल सब इससे परेशान हो रहे की आख़िर कब बंद होगी यह बारिश. इस मुसलाधार बारिश के मद्देनजर रखते हुए मौसम विज्ञान विभाग यानी की (IMD) ने कई राज्य के जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी है , जैसे कि मुंबई , रत्नागिरी, ठाणे , पालघर , रायगद और सिंधुदुर्ग जगहों पर ऑरेंज अलर्ट बताया गया है .
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 28 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है इनके द्वारा जो जगहों के नाम बताए गए है वो गोवा, कोंकण , मराठावाड़ा और मध्य महाराष्ट्र है . इसी वजह से प्रशासन ने नागरिकों से सावधान रहने कि अपील की और ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी की अंधेरी सबवे बंद था भरी बारिश के कारण.
बताया जा रहा है की आज यानी की 23 जुलाई के दिन घाटकोपर और आस पास के कई क्षेत्रों में रात से ही भारी बारिश हो रही है जिस वजह से लोग परेशान हो गए है यहाँ तक बारिश के कारण कई जगह पर पानी भी भरा हुआ है .