Murder: चौकीदार का किया मर्डर
इस मामले के बारे में बताते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब शेख बेलापुर रोड पर एक रिक्शा स्टैंड से गुजर रहा था, तो उसने वहां खड़े प्रसाद भानु सिंह खड़का नाम के शख्स से माचिस मांगी, लेकिन उन्होंने माचिस देने से इनकार कर दिया. महज इस बात से आदिल अजमली शेख नाराज हो गया और उसने गुस्से में एक बड़ा पत्थर उठा कर पीड़ित चौकीदार के सिर पर दे मारा.’’ पीड़ित की उम्र 53 साल बताई गई है और पत्थर लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. महाराष्ट् के नवी मुंबई के सानपाड़ा इलाके में शुक्रवार तड़के एक चौकीदार ने माचिस की तीली देने से मना किया तो युवक ने कथित तौर पर चौकीदार की हत्या कर दी. न्यूज एजेंसी को मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी मोहम्मद आदिल अजमली शेख तुर्भे नाका का रहने वाला है और उसने महज माचिस की तीली न देने पर कथितर तौर पर पत्थर मार कर चौकीदार की हत्या कर दी.
माचिस नहीं दी तो दे मारा पत्थर
इस मामले के बारे में बताते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब शेख बेलापुर रोड पर एक रिक्शा स्टैंड से गुजर रहा था, तो उसने वहां खड़े प्रसाद भानु सिंह खड़का नाम के शख्स से माचिस मांगी, लेकिन उन्होंने माचिस देने से इनकार कर दिया. महज इस बात से आदिल अजमली शेख नाराज हो गया और उसने गुस्से में एक बड़ा पत्थर उठा कर पीड़ित चौकीदार के सिर पर दे मारा.’’ पीड़ित की उम्र 53 साल बताई गई है और पत्थर लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि यह घटना मुंबई के सानपाड़ा इलाके में देर रात करीब 1 बजकर 45 मिनट के आस-पास की है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीड़ित शख्स की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की पड़ताल भी पुलिस ने शुरू कर दी है.