Mumbai : अटल सेतु पर बिछेगा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क: हाई-स्पीड इंटरनेट वाला बनेगा देश का पहला समुद्री पुल

मुंबई अटल बिहारी वाजपेयी न्हावा शेवा अटल सेतु ( Atal Setu ) से गुजरने वालों के लिए बड़ी गुड न्यूज है . आपको बता दें कि अटल सेतु पर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाया जाएगा और यह फाइबर पुल के अंदर से गुजरने वाले खोखले हिस्से से होकर जाएगा. ऐसा देश में पहली बार किसी समुद्री पुल पर इस प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा .

Mumbai :  अटल सेतु पर बिछेगा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क: हाई-स्पीड इंटरनेट वाला बनेगा  देश का पहला समुद्री पुल
Mumbai/Atalsetu/goodnews/opticalfibre

Mumbai: अटल बिहारी वाजपेयी न्हावा शेवा अटल सेतु ( Atal Setu ) से गुजरने वालों के लिए बड़ी गुड न्यूज है . आपको बता दें कि अटल सेतु पर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाया जाएगा और यह फाइबर पुल के अंदर से गुजरने वाले खोखले हिस्से से होकर जाएगा. ऐसा देश में पहली बार किसी समुद्री पुल पर इस प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा . यह सभी लोगो के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी इससे वाहन चालकों को इंटरनेट की अच्छी सुविधा मिलेगी .

अटल सेतु की हम अगर बात करे तो यह देश का सबसे लंबा समुद्री पुल है , और यही नहीं इस पुल का निर्माण अलग-अलग गर्डरों को एक साथ फिट करके किया गया है. ये गर्डर भी विभिन्न प्रकार के होते हैं. जैसे की कुछ गर्डर स्टील के होते हैं, मगर वही कुछ सीमेंट कंक्रीट के बने होते हैं. सीमेंट कंक्रीट के जो गर्डर है वे 'बॉक्स' प्रकार के होते हैं, इसलिए वे अंदर से खोखले होते हैं . अगर हम अटल सेतु की लंबाई कि बात करें तो 21.80 किलोमीटर है, वहीं 18.18 किलोमीटर हिस्सा समुद्र के ऊपर है.  
दूसरी तरफ़ हम अगर पुल की बात करें तो पूल पर बारिश का पानी ले जाने वाले चैनल, बिजली की रोशनी और उसी के साथ अन्य सामग्रियों के लिए चैनल इसी में लगाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक इसी में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क भी बिछाया जाएगा. इसलिए इस पुल का निर्माण करने वाली मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने एक टेंडर भी जारी किया है.