14 साल बाद आमिर खान–वीर दास आमने-सामने! जोरदार भिड़ंत ने बढ़ाई हलचल
14 साल बाद आमिर खान–वीर दास आमने-सामने! जोरदार भिड़ंत ने बढ़ाई हलचल
फिल्म 'हैपी पटेल खतरनाक जासूस' का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज हो गया है. इसमें प्रोड्यूसर आमिर खान और वीर दास साथ नजर आ रहे हैं. आमिर, वीर की धुलाई कर रहे है। और कह रहे हैं कि उन्होंने फ्लॉप फिल्म बनाई है. ये पिक्चर जनवरी 2026 में रिलीज होगी.
एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने फनी अंदाज में अपनी नई फिल्म 'हैपी पटेल खतरनाक जासूस' का अनाउंसमेंट किया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर 3 दिसंबर को एक वीडियो
शेयर किया. इसमें प्रोड्यूसर आमिर खान भी नजर आ रहे हैं. 14 साल बाद आमिर और वीर को साथ देखा जा सकता है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट और वीर दास के बीच पिक्चर को लेकर बात हो रही है. 'हैपी पटेल' के साथ वीर दास बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू भी कर रहे हैं।
वीर दास क्यों रही हटके फिल्म!
वीडियो में आमिर खान जमकर वीर दास की पिटाई कर रहे हैं. वो पूछते हैं- ये क्या फिल्म बनाई है? वो पूछते हैं- इसमें एक्शन है? वीर बताते हैं कि हां है. आमिर पूछते हैं- वो हीरोइन आकर तुझे थप्पड़ मारती है, उसे रोमांस कहते हैं? वीर दास ही इस पिक्चर में आइटम नंबर भी कर रहे हैं. वीर कहते हैं कि आमिर खान
ने ही उन्हें 'हटके' फिल्म बनाने को कहा था. मगर गुस्साए आमिर उनकी स्पाई फिल्म को 'फ्लॉप' बता देते हैं. इसके बाद वो वीर की धुलाई कर देते हैं.
इस अनाउंसमेंट वीडियो को देख फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. मजेदार वीडियो की तारीफ हो रही है. साथ ही यूजर्स कुछ अलग देखने के लिए भी तैयारी कर रहे हैं. आमिर खान प्रोडक्शन्स तले बनी 'हैपी पटेल खतरनाक जासूस' एक अनोखी स्पाई फिल्म है. इसमें वीर दास और मोना सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. ये बतौर डायरेक्टर वीर दास की पहली फिल्म भी है. इसे आप 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में देख पाएंगे.