महाराष्ट्र में प्रसिद्ध कांदा पोहा कैसे बनाये

पोहा बनाना काफी आसान है यह झटपट तैयार हो आप चाहे तो पोहे में प्याज और मूंगफली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो पोहा महाराष्ट्र में काफी प्रसिद्ध है लेकिन अगर आप नाश्ते में कुछ हल्का खाना चाहते तो पोहा ये हेल्दी मील है इस को जरूर ट्राई कर सकते हैं। आप अगर ब्रेकफास्ट में कुछ हेल्दी और लाइट खाना चाहते हैं तो पोहा उसके लिए बेस्ट है.

महाराष्ट्र में प्रसिद्ध कांदा पोहा कैसे बनाये
How to make the famous Kanda Poha in Maharashtra

Alsafa Ansari | love you Mumbai

पोहा: पोहा बनाना काफी आसान है यह झटपट तैयार हो आप चाहे तो पोहे में प्याज और मूंगफली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो पोहा महाराष्ट्र में काफी प्रसिद्ध है लेकिन अगर आप नाश्ते में कुछ हल्का खाना चाहते तो पोहा ये हेल्दी मील है इस को जरूर ट्राई कर सकते हैं। आप अगर ब्रेकफास्ट में कुछ हेल्दी और लाइट खाना चाहते हैं तो पोहा उसके लिए बेस्ट है.

पोहा की सामग्री

1 कप पोहा
1 टेबल स्पून तेल
1/8 टी स्पून हींग
1 टी स्पून राई
1/2 कप प्याज़, बारीक कटा हुआ
8-10 कढ़ी पत्ता
2-3 साबुत लाल मिर
1/2 कप आलू, बारीक कटा हुआ
1/2 टी स्पून हल्दी
2 या स्वादानुसार टी स्पून नमक
1 टी स्पून हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ
1 टेबल स्पून नींबू का रस
1 टेबल स्पून हरा धनिया

पोहा बनाने की विधि: 

छन्नी में पोहा डालकर पानी से साफ कर लें। ध्यान रहे, पोहा को पानी में ज़्यादा समय के लिए न भिगोएं। इसलिए इसे छन्नी में ही रहने दें.
एक पैन में तेल डालें। उसमें हींग, राई, कढ़ी पत्ता, प्याज़ और साबुत लाल मिर्च डालें.
जब प्याज़ को हल्के सुनहरे रंग की हो जाएं, तो इसमें आलू डालें। जब आलू हल्के सुनहरे रंग के हो जाएं, तो इसमें हल्दी डालें.
आलू को हल्की आंच पर फ्राई कर लें। ध्यान रहे, आलू पूरी तरह पक जाना चाहिए.
अब आंच को तेज़ करें। उसमें नमक और पोहा डालकर अच्छी तरह मिलाएं। हल्का भूनें.
आंच बंद करके इसमें हरी मिर्च, नींबू का रस और आधा हरा धनिया डालें.
एक कटोरी में निकाल कर ऊपर से बाकी बचे हरे धनिये और नींबू का छिलके से गार्निश कर सर्व करें.

टिप्स 
आप चाहे तो पोहे में प्याज और मूंगफली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.