इंडिगो की उड़ानों का संकट जारी! दिल्ली से 106 फ्लाइट्स रद्द, रेल मंत्रालय ने बढ़ाई ट्रेनों की संख्या
इंडिगो की उड़ानों का संकट जारी! दिल्ली से 106 फ्लाइट्स रद्द, रेल मंत्रालय ने बढ़ाई ट्रेनों की संख्या!
इंडिगो की समस्या ठीक होने का नाम नहीं ले रही है। 6 दिसंबर को भी 19 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। यह समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस समस्या में सभी अधिकारी अलग-अलग राय दे रहे हैं। किसी का कहना है कि अब सामान्य रूप से चलेगी, परंतु किसी का कहना है कि अभी सामान्य होने में कुछ दिन लग सकते हैं। यात्रियों की समस्या को देखते हुए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थिति भी गंभीर!
दिल्ली से उड़ान भरने वाली इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानों के रद्द और देरी होने की समस्या लगातार जारी है। आज यह 5वें दिन पर पहुँच गई है। शनिवार को भी दिल्ली से उड़ान भरने वाली और उतरने वाली कुल 106 फ्लाइट्स रद्द की गईं। इनमें 54 डिपार्चर और 52 अराइवल फ्लाइट्स शामिल हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने लोगों से निवेदन किया कि घर से निकलने से पहले एक बार स्थिति चेक कर लें।
सोनू सूद ने यात्रियों से अपील की
एयरपोर्ट पर हो रही अफरा-तफरी की वजह से कई यात्रियों के एयरपोर्ट कर्मचारियों पर चिल्लाने की खबरें आईं। इसे देखते हुए सोनू सूद ने कहा कि फ्लाइट्स की देरी और रद्द होने से आपकी परेशानी का एहसास है, लेकिन इस प्रकार असहाय कर्मचारियों पर चिल्लाना उचित नहीं है। कृपया आप लोग संयम बनाए रखें, तभी इस हालात को संभाला जा सकता है।
हवाई टिकट के दाम छु रहे आसमान!
देश में शुक्रवार को हवाई टिकट आसमान छूते नजर आए हैं। एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइट के अनुसार, छह दिसंबर को स्पाइसजेट की कोलकाता-मुंबई की एक तरफ की यात्रा के लिए 'इकॉनमी' श्रेणी के टिकट की कीमत 90 हजार तक पहुंच गई I जबकि एयर इंडिया की मुंबई-भुवनेश्वर टिकट 84,485 रुपये तक बिक रही थी I यात्रा उद्योग के एक अधिकारी ने बताया कि, चालक दल की कमी के कारण इंडिगो शुक्रवार को 1,000 से अधिक रद्द कर दी हैं I इसके कारण बाकी के हवाई दामों मे समान्य दाम से ज्यादा 3-4 गुना बढ़ती नज़र आ रही है I
संकट के बीच रेल मंत्रालय की बड़ी घोषणा I 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच, 4 स्पेशल ट्रेनें शुरू!
फ्लाइट्स रद्द होने से हो रहे यात्रियों को कठिनाईयों को देखते हुए, भारतीय रेल मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम ! उसने 37 ट्रेनों में 11 अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रा को आसान बनाने का फैसला किया I यह कदम 6 दिसंबर 2025 से लागू हो रहा है I रेल्वे ने पुरे नेटवर्क पर यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए , पर्याप्त सीट उपलब्ध किया है I कुल मिलाकर , देश भर में 114 अतिरिक्त फेरों के साथ इन ट्रेनों की क्षमता बढाई गई है, और 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है I
किस कारण हो रहे इंडिगो फ्लाइट्स रद्द ?
इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है I और वें यात्री फसे हुए हैं, बताया जा रहा है कि, इस समस्या का मुख्य कारण 1 नवंबर से लागू हुए नए FDTL नियम, जिनमें पायलट और केबिन क्रू को ज्यादा आराम देना अनिवार्य है। इंडिगो अपने नये नियमों के अनुसार पायलट की सही प्लानिंग नहीं कर पाईं I इस वजह से बड़ी संख्या में क्रू एक साथ आराम पर चला गया और एयरलाइन के पास स्टाफ की भारी कमी हो गईं, जिससे ऑपरेशन बिगड़ गया। लेकिन अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि हम जल्द ही यह समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं I