PM Work From Home Yojana 2026: अब 10वीं- 12वीं पास को मिल रही घर बैठे ₹25700 की नौकरी !

PM Work From Home Yojana 2026: अब 10वीं- 12वीं पास को मिल रही घर बैठे ₹25700 की नौकरी ! ऐसे करें आवेदन

PM Work From Home Yojana 2026: अब 10वीं- 12वीं पास को मिल रही घर बैठे ₹25700 की नौकरी !
PM Work From Home Yojana 2026

PM Work From Home Yojana 2026 : देश में तेजी से बढ़ रही डिजिटल कामों को नज़र रखते हुए I प्रधान मंत्री द्वारा युवाओं व महिलाओं और बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार का नया अवसर लेकर आया हैI इस योजना के तहत 10वीं -12वीं पास वाले विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका लेकर आएं हैं , जिसके तहत वो 25000 हजार से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे I खास बात यह है कि ये सारे कामों को घर बैठे किया जा सकता है , इसके लिए किसी व्यक्ति को ऑफिस या संस्थान जाना नही पड़ेगा I इंटरव्यू देने के लिए ऑफिस भी जाना नही होगाI सरकार द्वारा प्रयास है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग इस योजना का भरपूर लाभ उठा पाएंगे I जिनके पास लैपटॉप या मुबाइल हो वें लोग भी इस कार्य को आसानी से कर पाएंगे I जनता के हित के लिए लिया गया यह फैसला युवाओं के बीच बहुत तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है I जी हम बात कर रहे हैं पीएम वर्क फ्रॉम होम योजना की .. तो आइये जानते हैं क्या है ये योजना और कैसे करना है इसके लिए अप्लाई ....

पीएम वर्क फ्रॉम होम योजना का लक्ष्य क्या है? और इसका लाभ, कार्य और वेतन कितनी है? 

प्रधानमंत्री घर बैठे कार्य योजना का मुख्य लक्ष्य है, देश के युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना I आज भी देश में 50% युवाओं व महिलाएं हैं जो पढ़े लिखे होने के वाद भी नौकरी से वंचित हैं उन सभी को सम्मानजनक नौकरी देना व उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने पर सरकार ने जोर दिया I उनके इस डिजिटल मध्यम से घर बैठे सभी लोग रोजगार पा सकेंगे I इस योजना में ( डेटा एंट्री , डिजिटल सेवाएं, ऑनलाइन स्पोर्ट, मैनेजमेंट , ई-गवर्नेस से जुड़े सभी आसान कार्यों को दिया जाएगा I इन सभी कार्यों की एक समान्य ट्रेनिंग दिया जाएगा I इस योजना से जुड़ने के बाद उम्मीदवारों को 20,000 से 25,700 रुपये प्रति माह कमा पाएंगे I कुछ कार्यों पर लाभार्थियों को बोनस भी दिया जाता है जिनसे उनकी कमाई बढ़ जाती है I सबसे खाश बात यह है कि, यह कार्यों को शुरू करने के लिए कोई राशि देना नही पड़ेगा I सरकार की तरफ से फ्री ट्रेनिंग दिया जाएगा , डिजिटल टूल्स भी उपलब्ध करवाये जाएंगे I 

 कौन - कौन से लोग PM Work From Home Yojana 2026 के लिए योग्य हैं ? 

1 ) अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र सीमा काम करने योग्य होनी चाहिए I

2 ) आवेदक के पास उनका खुदका मुबाइल या लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है I 

3 ) काम को करने की जिज्ञासा व थोड़ा बहुत डिजिटल जानकारी होनी जरूरी है I 

4 ) महिलाएं, युवा, व विधार्थियों के लिए यह योजना प्राथमिकता दिलवाती है I 

5 ) सबसे जरूरी बात कि, उम्मीदवार किसी दूसरे सरकारी कार्यकर्ता नही होने चाहिए I 

PM Work From Home Yojana 2026 के लिए लगने वाली दस्तावेज 

1 ) आधार कार्ड

2 ) मुबाइल नंबर 

3 ) बैंक खता विवरण 

4 ) पासवोर्ट साइज फोटो 

5 ) निवास प्रमाण पत्र 

PM Work From Home Yojana 2026 ऑनलाइन आदेवन प्रक्रिया 

आवेदन करने के लिए सबसे पहले PM Work From Home Yojana 2026 से सबंधित अधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल खोलना होगा I पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन सेक्शन में जाना होगा और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करनी होगी I उस फॉर्म के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा I और ओटीपी के मध्यम से पुष्टि कर सकते हैं I उसके बाद अगला स्टेप यह है कि, आपको अपनी निजी डिटेल, पढाई से जुड़ी जानकारी और संपर्क करने की जानकारी भरनी है I 

मांगे गए सारे दस्तावेजों को ऑनलाइन उपलोड करके आवेदन फॉर्म को ध्यान से पढ़कर सबमिट करना है I आवेदन प्रक्रिया पुरा होने के बाद एक पुष्टि पर्ची रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त होता है I जिसे संभाल कर रखना पड़ता है I पुष्टि होने के बाद उम्मीदवार को डिजिटल लॉगिन आईडी और काम से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है I उसके बाद आप घर बैठे काम कर सकेंगे I