वकील की धोखाधड़ी से परेशान होकर व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली!

वकील की धोखाधड़ी से परेशान होकर व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली!
Troubled by a lawyer’s fraud, a man set himself on fire.

मुंबई में बॉम्बे हाईकोर्ट के बाहर सोमवार शाम को एक घटना ने सबको चौंका दिया I बताया जा रहा है कि वकील के धोखाधड़ी करने पर एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा लिया I इस घटना से लोगों में डर पैदा हो गया है I

सोमवार शाम को यह घटना हुआ जब एक परेशान  व्यक्ति कोर्ट के बाहर सबके सामने खुद को आग में झोंक दिया  I घटना की सूचना पुलिस को दिया गया मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की दल  पहुंचे और आग को बुझाया और तुरंत उस व्यक्ति को हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया I पुलिस द्वारा बताया गया की 50% व्यक्ति आग से जख्म हुआ है I हालत गंभीर बताया जा रहा है I पुलिस ने  बताया कि घायल व्यक्ति का नाम प्रकाश सावंत हैं, जो कोंकण क्षेत्र के सिंधुदुर्ग जिले के कणकवली का वासी है I

व्यक्ति 50% आग से जला हुआ है I

घटना के समय मौजूद कोर्ट के बाहर लोगों में हरकंप मच गया सब देख कर हैरान रह गए I आग से लपटा व्यक्ति को देख कर लोगों ने मौके पर पुलिस बुलाई I और आग को बुझाया गया I उसके पश्चात प्रकाश सावंत को तत्काल दक्षिण मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया I जहां डॉक्टरों ने बताया की शरीर का 50% हिस्सा जल चुका है I फिल्हाल उसकी इलाज चल रहा है I डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है I हालत अभी स्थित है I 

वकील ने किया धोखाधड़ी 

जांच मे बताया गया कि , यह घटना हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराने को लेकर विवाद से जुड़ी हो सकती हैं Iपुलिस के अनुसार, प्रकाश सावंत ने हाईकोर्ट में केस दाखिल कराने के लिए एक वकील को लगभग 80 हजार रुपये दिए थे। आरोप है कि पूरी रकम लेने के बाद भी वकील ने मामला अदालत में दाखिल नहीं किया। काफी समय तक केस दर्ज न होने और बार-बार प्रयासों के बावजूद कोई समाधान न निकलने से सावंत मानसिक रूप से परेशान था। उसको यह लगने लगा था कि  उसके साथ धोखा हुआ है। इसी लगातार बढ़ते तनाव और निराशा के चलते उसने हाईकोर्ट परिसर के बाहर आत्मदहन जैसा बेहद भयावह कदम उठाने की कोशिश की।

फिलहाल आजाद मैदान पुलिस थाने ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।