Mumbai: वसई में बड़ा हादसा! गैस लीकेज से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि तीनों पीड़ित पिछले साल मई में ही इस इमारत में किराए पर रहने आए थे। पुलिस के मुताबिक, वसई (वेस्ट) के मानिकपुर इलाके के नौपाडा में आशा सदन नाम की 2 मंजिला इमारत है। रविवार दोपहर को इमारत के एक कमरे से गैस की गंध आने लगी। बदबू तेज होने पर पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कई बार कोशिश करने पर भी अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसलिए पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस लोगों ने भी आवाज लगाई तो कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसलिए घर का दरवाजा तोड़ दिया गया। घर में तीनों लोग अचेत पड़े मिले। तीनों की मौत हो गई है। 2 हॉल में और 1 किचन में मिला।

Mumbai: वसई में बड़ा हादसा! गैस लीकेज से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
Mumbai: Major accident in Vasai! 3 people of the same family died due to gas leakage

Alsafa Ansari। love you Mumbai 

Vasai News: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। घर में गैस लीक होने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना रविवार दोपहर वसई पश्चिम के मानिकपुर में हुई।
पुलिस ने बताया कि सभी मृत लोग UP के रहने वाले है। एक की पहचान  मोहम्मद आजम के रूप में हुई है। 2 अन्य मृत लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सभी मृतकों की उम्र 30 से 35 साल के बीच में है। पुलिस ने मृत लोगों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हादसे की सूचना दे दी है।

बताया जा रहा है कि तीनों पीड़ित पिछले साल मई में ही इस इमारत में किराए पर रहने आए थे। पुलिस के मुताबिक, वसई (वेस्ट) के मानिकपुर इलाके के नौपाडा में आशा सदन नाम की 2 मंजिला इमारत है। रविवार दोपहर को इमारत के एक कमरे से गैस की गंध आने लगी। बदबू तेज होने पर पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कई बार कोशिश करने पर भी अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसलिए पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस लोगों ने भी आवाज लगाई तो कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसलिए घर का दरवाजा तोड़ दिया गया। घर में तीनों लोग अचेत पड़े मिले। तीनों की मौत हो गई है। 2 हॉल में और 1 किचन में मिला।

मृत लोग मे से एक मोहम्मद आजम फल बेचते थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि घर में गैस लीक के कारण दम घुटने से तीनों की मौत हुई है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। मानिकपुर थाने के पुलिस निरीक्षक संतोष चौधरी ने घटना की जांच करते हुए बताया कि जब पुलिस टीम घर में घुसी तो घर में तीन बॉडी मिले। और मामले की हर तरह से छानबीन की जा रही है।