मौलाना अजहरी को पुलीस ने किया गिरफतार, आखिर कौन है मौलाना मुफ्ती?
एक्स (ट्विटर प्रोफाइल) के अनुसार, मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी खुद को एक इस्लामी रिसर्च स्कॉलर बताता है. वो जामिया रियाजुल जन्नाह, अल-अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और दारुल अमान के संस्थापक भी है. मौलाना ने काहिरा की अल अजहर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. मौलाना मुफ्ती को कई सामाजिक और धार्मिक एक्टिविटी में अहम भूमिका में देखा जाता है. सोशल मीडिया पर उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है. साथ ही वो इस्लामी छात्रों को भी धर्म की तालीम देता रहता है. अजहरी अक्सर अपने भड़काऊ भाषणों की वजह से सुर्खियों में रहता है.
Alsafa Ansari | love you Mumbai
Mumbai: मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी अपने भड़काऊ भाषणों के चलते सुर्खियों में है। भड़काऊ भाषण के एक मामले की जांच कर रही गुजरात ATS ने रविवार को इस सिलसिले में मुंबई से इस्लामी उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में लिया है. मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को देर रात गुजरात ATS अपने साथ जूनागढ़ ले गई. घाटकोपर पुलिस थाने से भीड़ को हटाने के बाद पुलिस ने मौलाना को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और 2 दिन का ट्रांजिट रिमांड लेकर अपने साथ ले गई. अब हम आपको मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी कौन हैं, जिसकी तत्काल रिहाई के लिए हजारों लोग पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए. जानिए...
कौन है मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी
एक्स (ट्विटर प्रोफाइल) के अनुसार, मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी खुद को एक इस्लामी रिसर्च स्कॉलर बताता है. वो जामिया रियाजुल जन्नाह, अल-अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और दारुल अमान के संस्थापक भी है. मौलाना ने काहिरा की अल अजहर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. मौलाना मुफ्ती को कई सामाजिक और धार्मिक एक्टिविटी में अहम भूमिका में देखा जाता है. सोशल मीडिया पर उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है. साथ ही वो इस्लामी छात्रों को भी धर्म की तालीम देता रहता है. अजहरी अक्सर अपने भड़काऊ भाषणों की वजह से सुर्खियों में रहता है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार इस वजह से
मौलाना सलमान अजहरी ने 31 जनवरी को गुजरात के जूनागढ़ के सेक्शन B इलाके में एक कार्यक्रम में आपत्तिजनक भाषण दिया था. इसी भाषण की स्पीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम 2 आयोजकों और मौलाना के खिलाफ IPC की धारा 153 C, 502 (2), 188 और 114 के तहत मामला दर्ज किया था. इसी आधार पर दोनों आयोजकों, मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है.
इसी बीच राजनीतिक बयान बाजियां भी तेज हो गई हैं MIM अध्यक्ष ओवैसी इसे एक तरफा कार्रवाई बता रहे हैं तो वहीं भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि यह एक भड़काऊ बयान है जो हिंदुस्तान के साथ हिंदुओं को भी टारगेट कर दिया गया है