राज ठाकरे ने बच्चों के बढ़ते अपहरण के मामलों पर तुरंत कार्यवाही की मांग की!
मुंबई, एक पोस्ट में राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में बच्चों की उपहरण के मामलों में कड़ी कार्यवाही करने की मांग की, उन्होंने बताया कि (NCRB) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े के मुताबिक महाराष्ट्र में 2021 से 2024 के बीच बच्चों के अपहरण और लापता होने की संख्या में 30% बढ़ावा देखने को मिला I
राज ठाकरे ने बच्चों के बढ़ते अपहरण के मामलों पर तुरंत कार्यवाही की मांग की!
मुंबई, एक पोस्ट में राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में बच्चों की उपहरण के मामलों में कड़ी कार्यवाही करने की मांग की, उन्होंने बताया कि (NCRB) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े के मुताबिक महाराष्ट्र में 2021 से 2024 के बीच बच्चों के अपहरण और लापता होने की संख्या में 30% बढ़ावा देखने को मिला I
महाराष्ट्र के नवनिर्माण सेना (मनसे)
के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को राज्य में बच्चों के बढ़ते लापता व अपहरण के मामलों पर चिंता व्यक्त किया है I और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से तुरंत कदम उठाने की मांग की है I
उन्होंने लापता व अपहरण होने वाले बच्चों से श्रम व भीख मंगवाने, मजदूरी करवाते हैं I ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए I
राज ठाकरे ने भीख व मजदूरी करने वाले बच्चों पर चिंता जताया I
राज ठाकरे ने बताया कि कुछ मामलों में ही एफआईआर दर्ज होती हैं, और आधिकारिक बयान अक्सर सिर्फ बच्चों को सुरक्षित वापस लाने का जिक्र करते हैं I साथ ही उन्होंने बताया कि, कितने मामले तो पुलिस में दर्ज ही नही होती I अगर कोई मामला दर्ज किया गया और उसका बचाव होने के बाद भी उन बच्चों की मानसिक स्थिति की जांच होनी जरूरी है I उन्होंने बस स्टेंड और रेलवे प्लेटफॉर्म पर भीख मांगने वाले बच्चों पर चिंता व्यक्त की है I और उन बच्चों के साथ मौजूद व्यक्ति की भी जांच होनी चाहिए ताकि यह पता चले की वास्तव में वो व्यक्ति उनके माता पिता हैं या कोई और I अगर आवश्यक हो तो DNA टेस्ट भी करवाई जानी चाहिए I
मनसे प्रमुख ने बच्चों के अपहरण, लापता लड़कियों और अवैध भूमि हड़पने जैसे गंभीर मामलों पर विधानसभा में चर्चा की मांग की। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मंत्रियों की अक्सर गैरमौजूदगी रहती है और जरूरी मुद्दे अनसुलझे रह जाते हैं I उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राज्यों के साथ मिलकर इस समस्या का हल निकालना चाहिए, लेकिन वर्तमान में वह दूसरे मामलों में व्यस्त हैं । उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से उम्मीद की जाती है कि वे केवल चर्चा कराने तक सीमित न रहें, बल्कि इन मुद्दों पर ठोस कदम उठाएं I
नवी मुंबई में 11 महीनों में 499 बच्चे लापता की खबर 41 अभी भी गायब
नवी मुंबई में जनवरी से नवंबर 2025 के बीच कुल 499 बच्चों के लापता होने की सूचना दर्ज की गईं I अधिकारियों के अनुसार इन बच्चों मे 458 बच्चों को वापस लाया गया और 41 बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं I जब इस घटना की जांच की गईं तब पता चला की अधिकांश बच्चे किसी अपराध के वजह से नहीं बल्कि व्यक्तिगत या भावनात्मक समस्याओं के चलते गायब हुए थे। इनमें से 128 बच्चे प्रेम संबंधों के वजह से घर से निकले थे I और 114 बच्चे माता पिता के डांट व लड़ाई के वजह से घर छोड़ कर चले गए I
पुलिस के अनुसार 103 बच्चे अपने रिश्तेदारों के पास चले गए थे I और 48 बच्चे अपने प्रेमिका के घर गए थे Iइसके अलावा, मानसिक अक्षमता और अचानक मृत्यु (ADR) से जुड़े एक-एक मामले भी सामने आए।
इन सभी मामलों में से 25 मामले बच्चों की सुरक्षा से जुड़े यौन अपराध (POCSO) कानून के अंतर्गत थे।
इन सभी मामलों को देखते हुएं राज ठाकरे ने इन अपराधों पर कड़ी कदम उठाने की मांग की है I