मुंबई: भिंडी बाजार के वोट बैंक के कारण से अयोध्या के राम मंदिर में ही गए उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी भी, पालघर में अमित शाह

अब शाह ने राहुल गांधी को शरद पवार पर भी निशाना साधा हुआ है। उन्होंने यह कहा है कि सोनिया गांधी और शरद पवार को भी एकमात्र लक्ष्य क्रमशः राहुल को भी प्रधानमंत्री और सुप्रिया सुले को भी मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने यह कहा है कि आज उद्धव सत्ता की यह लालसा में इनकी गोद में जाकर बैठ गए हैं।

मुंबई: भिंडी बाजार के वोट बैंक के कारण से अयोध्या के राम मंदिर में ही गए उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी भी, पालघर में अमित शाह

मुंबई : केंद्रीय के गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार के दिन को ही पालघर में ही आयोजित चुनावी रैली को लेकर संबोधित करते हुए अब उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा गया है। उन्होंने यह कहा है कि उद्धव ठाकरे राम मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठान का निमंत्रण मिलने के बावजूद भी अयोध्या नहीं गए क्योंकि उन्हें भिंडी के बाजार में से वोट बैंक का डर था। शाह ने यह कहा है कि आज उद्धव ठाकरे के सत्ता के लालच में ही कसाब की पैरवी करने वालों के साथ ही साथ खड़े हैं और उनका एकमात्र लक्ष्य भी बेटे आदित्य ठाकरे को भी मुख्यमंत्री भी बनाना है। गौरतलब यह है कि मुंबई का भिंडी बाजार में मुस्लिम की बहुल इलाका है। यह अमित शाह और पालघर से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ हेमंत सावरा के लिए वसई में एक जनसभा को भी संबोधित कर रहे थे। इस दौरान से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने , पालघर के जिले के पालक मंत्री और रविंद्र चव्हाण, सांसद राजेंद्र गावित और उम्मीदवार डॉ हेमंत सावरा भी मौजूद हुए थे। 

सोनिया गांधी और शरद पवार पर भी साधा हुआ निशाना

 अब शाह ने राहुल गांधी को शरद पवार पर भी निशाना साधा हुआ है। उन्होंने यह कहा है कि सोनिया गांधी और शरद पवार को भी एकमात्र लक्ष्य क्रमशः राहुल को भी प्रधानमंत्री और सुप्रिया सुले को भी मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने यह कहा है कि आज उद्धव सत्ता की यह लालसा में इनकी गोद में जाकर बैठ गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने यह कहा है कि हेमंत सावरा को भी वोट देना न ही केवल दिवंगत पूर्व सांसद विष्णु सावरा को ही श्रद्धांजलि भी है, बल्कि अब मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की भी गारंटी भी है। उन्होंने यह कहा कि यह चुनाव न ही केवल मोदी जी को भी तीसरी बार यह प्रधानमंत्री बनाने का है, बल्कि अब भारत के विकास की भी रफ्तार को तिगुना करने,अब दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने और तीन करोड़ के लखपति बनाने का भी है।

इकबाल हुआ मूसा का जिक्र

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह कहा कि आज 1993 ब्लास्ट का आरोपी का इकबाल मूसा महा विकास के आघाडी का प्रचार भी कर रहा है। उन्होंने यह पालघर के साधु हत्याकांड को लेकर तत्कालीन सरकार को भी आड़े हाथ में लिया। उन्होंने लोगों से यह 'मशाल' बुझाने की अपील भी की है ।