महाराष्ट्र में अब नहीं होगी पानी कि समस्या !

महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिस वजह से बहुत से इलाक़ों में जलभराव हो गया है, यही नहीं लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है . वहीं ट्रेन भी देरी से चल रहीं हैं जिससे यात्री समय पर अपने काम, घर या कहीं भी नहीं पहुँच पा रहे हैं. और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD) द्वारा रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

महाराष्ट्र में अब नहीं होगी पानी कि समस्या !
Maharashtra, Mumbai , Rain , Red Alert, Lakes, Overflows

Maharashtra : महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिस वजह से बहुत से इलाक़ों में जलभराव हो गया है, यही नहीं लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है . वहीं ट्रेन भी देरी से चल रहीं हैं जिससे यात्री समय पर अपने काम,  घर या कहीं भी नहीं पहुँच पा रहे हैं. और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD) द्वारा रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. 

दूसरी तरफ़ बारिश से महाराष्ट्र मुंबई के वासियों को फ़ायदा भी होते दिख रहा जिससे जिन इलाक़ों में पानी की समस्या हो रही थी वहाँ अब राहत मिलेगी सभी को, आपको बता दें कि मुंबई की झीलें 90.68% तक भर चुकी हैं और उसी भरी झील की वजह से लोगों के घरों तक पानी को लेकर कोई परेशानी कम होगी . 

मुंबई में बारिश के दौरान झील में भरे पानी कि बात करें तो जहाँ पर 90.68% तक झीलें ओवरफ्लो हो चुकी हैं वो है तुलसी , मोडक सागर , मध्य वैतरणा और तानसा इन सभी झीलों पर पानी का भराव देखने को मिला वहीं जैसे की महाराष्ट्र में कुल मिलाकर 7 झीलें हैं जिनमें से 4 झीलें पूरी तरह से ओवरफ्लो हो गई हैं और 3 झीलों में अभी भराव कम हैं .

तुलसी झील

तानसा झील

मध्य वैतरणा झील

मोडक सागर झील 

3 झीलें जो भरने वाली है वह है विहार , अपर वैतरणा और भातसा जिसमे हो रही बारिश से जल्द ही वह झील भी पूरी तरह से भर जाएगी. बारिश और झीलों में भर रहे पानी को लेकर बीएमसी का भी कहना यही है कि ऐसे लगातार बारिश होती रही तो सभी झीलें ओवरफ्लो हो जाएगी. और महाराष्ट्र मुंबई वासियों की परेशानी भी कम हो सकती है अगर ऐसे ही बारिश, क्युकी बहुत से घरों में 
पानी की समस्या हैं .

विहार झील

अपर वैतरणा झील

भातसा झील