एकनाथ शिंदे का CM पद से इस्तीफा, चेहरा अभी तय नहीं, अजित पवार गुट से मांगा समर्थन, 10 बड़ी बातें
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक ही सवाल राज्य की सियासी गलियों में घूम रहा है और वह है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. सूबे की सियासत फिलहाल इस सवाल के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आ रही है. महायुति में शामिल एकनाथ शिंदे गुट अपने नेता को सीएम के रूप में देखना चाहता है तो चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई बीजेपी के नेताओं का कहना है कि सीएम तो हमारी ही पार्टी का होना चाहिए. इस बीच विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से और अभी तक मुख्यमंत्री के पद को लेकर क्या-क्या हुआ ये जानना बेहद जरूरी है. तो इस सबसे बड़े सवाल के पीछे क्या क्या घटा आइए 10 प्वाइंट्स में जानते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को 230 सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत मिली. इसमें बीजेपी ने सर्वाधिक 132, शिवसेना शिंदे गुट ने 57 और एनसीपी शरद पवार ने 41 सीटें हासिल की. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने मंगलवार (26 नवंबर) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक शिंदे से कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के तीन बाद भी मुख्यमंत्री पद के लिए स्थिति साफ नहीं हो पाई है. बीजेपी और शिवसेना के बीच अपने-अपने नेताओं के सीएम बनने को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. इस बीच दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सीएम फेस को लेकर कहा कि बीजेपी नेतृत्व ने देवेंद्र फडणवीस को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया है, लेकिन पार्टी की ओर से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. उन्होंने ये भी कहा कि एकनाथ शिंदे को केंद्र में भेजा जाना चाहिए. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर शिवसेना नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव शिंदे के नेतृत्व में ही लड़ा और जीता गया इसलिए एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. उधर, बीजेपी के नेताओं का दावा है कि हमारी पार्टी को जनता ने सबसे ज्यादा सीटें दी हैं ऐसे में उनकी पार्टी का ही सीएम बनना चाहिए. इस बीच, बीजेपी सूत्रों से ये भी पता चला कि बीजेपी राज्य की नई सरकार में विभागों के बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने तक मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा में जल्दबाजी नहीं करेगी. इन सबके बीच सूत्रों के मुताबिक सोमवार (25 नंवबर) को एकनाथ शिंदे गुट ने मुख्यमंत्री पद के लिए एनसीपी अजित पवार गुट से समर्थन की मांग की. हालांकि एनसीपी के वरिष्ठ नेता पार्टी की तरफ से ये साफ कर चुके हैं कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस उनकी पहली पसंद होंगे. अगले मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनने में महायुति में देरी हो सकती है. इस बात के संकेत उस समय मिले, जब राज्यपाल ने मंगलवार सुबह एकनाथ शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में सेवा देने के लिए कहा. ये भी पढ़ें महाराष्ट्र में CM फेस को लेकर शिंदे गुट के नेता का बड़ा बयान, कहा- 'हर पार्टी को...'
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक ही सवाल राज्य की सियासी गलियों में घूम रहा है और वह है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. सूबे की सियासत फिलहाल इस सवाल के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आ रही है. महायुति में शामिल एकनाथ शिंदे गुट अपने नेता को सीएम के रूप में देखना चाहता है तो चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई बीजेपी के नेताओं का कहना है कि सीएम तो हमारी ही पार्टी का होना चाहिए.
इस बीच विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से और अभी तक मुख्यमंत्री के पद को लेकर क्या-क्या हुआ ये जानना बेहद जरूरी है. तो इस सबसे बड़े सवाल के पीछे क्या क्या घटा आइए 10 प्वाइंट्स में जानते हैं.
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को 230 सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत मिली. इसमें बीजेपी ने सर्वाधिक 132, शिवसेना शिंदे गुट ने 57 और एनसीपी शरद पवार ने 41 सीटें हासिल की.
- शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने मंगलवार (26 नवंबर) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक शिंदे से कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा.
- वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के तीन बाद भी मुख्यमंत्री पद के लिए स्थिति साफ नहीं हो पाई है. बीजेपी और शिवसेना के बीच अपने-अपने नेताओं के सीएम बनने को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है.
- इस बीच दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सीएम फेस को लेकर कहा कि बीजेपी नेतृत्व ने देवेंद्र फडणवीस को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया है, लेकिन पार्टी की ओर से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. उन्होंने ये भी कहा कि एकनाथ शिंदे को केंद्र में भेजा जाना चाहिए.
- महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर शिवसेना नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव शिंदे के नेतृत्व में ही लड़ा और जीता गया इसलिए एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए.
- उधर, बीजेपी के नेताओं का दावा है कि हमारी पार्टी को जनता ने सबसे ज्यादा सीटें दी हैं ऐसे में उनकी पार्टी का ही सीएम बनना चाहिए.
- इस बीच, बीजेपी सूत्रों से ये भी पता चला कि बीजेपी राज्य की नई सरकार में विभागों के बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने तक मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा में जल्दबाजी नहीं करेगी.
- इन सबके बीच सूत्रों के मुताबिक सोमवार (25 नंवबर) को एकनाथ शिंदे गुट ने मुख्यमंत्री पद के लिए एनसीपी अजित पवार गुट से समर्थन की मांग की.
- हालांकि एनसीपी के वरिष्ठ नेता पार्टी की तरफ से ये साफ कर चुके हैं कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस उनकी पहली पसंद होंगे.
- अगले मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनने में महायुति में देरी हो सकती है. इस बात के संकेत उस समय मिले, जब राज्यपाल ने मंगलवार सुबह एकनाथ शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में सेवा देने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में CM फेस को लेकर शिंदे गुट के नेता का बड़ा बयान, कहा- 'हर पार्टी को...'